#Panipat #Haryana #Tunnel #Theft #Thief #Mobiles #Cctv <br />Panipat में Choturam Chowk पर Tunnel खोदकर Theft की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। Thief ने Mobile की Shop में दो काउंटरों से 20 मिनट में 20 Lakh Rupay की कीमत के 80 पुराने मोबाइल फोन और 50 हजार रुपये चोरी कर लिए। तीसरे काउंटर में रखे की-पैड वाले 60 मोबाइल फोन छोड़ गया। चोर दुकान के साथ लगते नाले से करीब एक मीटर की सुरंग बनाकर फर्श तोड़कर अंदर घुसा। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया। वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई।